बेसिक कम्प्यूटर (Basic Computer) के Important questions की तैयारी आप यहां से कर सकते हो जो की विभिन्न परीक्षाओ के लिए उपयोगी साबित होंगे सामान्य विज्ञान के ऑनलाइन टेस्ट (General Science Online Test) के अन्तर्गत आप इन प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट भी लगा सकते हो
Q. 1. की बोर्ड पर फ़ंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है :
(1) 10
(2) 12 ✔️
(3) 14
(4) 9
Q. 2. एम एस - पावर पॉइंट में निम्नलिखित से स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड आगे नहीं बढ़ेगी :
(1) माउस बटन
(2) स्पेस बार कुंजी
(3) Esc कुंजी ✔️
(4) एंटर कुंजी
Q. 3. निम्न उपकरण को पाठ और छवि को डिजिटल स्वरूप में परिवर्तित करने और इसे कंप्यूटर में संग्रहित करने के लिए उपयोग किया जाता है :
(1) प्रिंटर (Printer)
(2) सीडी राइटर (CD Writer)
(3) स्कैनर (Scanner) ✔️
(4) प्लॉटर (Plotter)
Q. 4. एम एस अॉफ़िस में व्यक्तिगत सूचना प्रबंधक और ई-मेल संचार सॉफ्टवेयर है :
(1) एम एस - आउटलुक ✔️
(2) एम एस - वर्ड
(3) एम एस - एक्सेल
(4) एम एस - पॉवरपॉइंट
Q. 5. कंप्यूटर वायरस :
(1) डेटा को हानि पहुँचाता है
(2) संक्रमित कंप्यूटर में उपयोग किए जाने पर रिमूवेबल (removable) ड्राइव पर आपके ज्ञान के बिना प्रतिलिपि बना देती है
(3) केवल परेशान करता है
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 6. डेटा संचारित करने के लिए कांच धागे का उपयोग कौन सी केबल करती है?
(1) ट्विस्टेड पेयर तार (Twisted pair wire)
(2) कोअक्सिअल केबल ( Coaxial Cable)
(3) आप्टिकल केबल (Optical Cable) ✔️
(4) उपरोक्त से कोई भी नहीं
Q. 7. आपके हाई ड्राइव डेटा को संरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
(1) स्कैनिंग (Scanning)
(2) बैकअप (Backup) ✔️
(3) डीफ्रेग्मेंटेशन (Defragmentation)
(4) डिलीट जंक (Delete Junk)
Q. 8. एक साथ जुड़े कंप्यूटरों का संग्रह कहा जाता है :
(1) नेटवर्क ✔️
(2) मीटिंग (Meeting)
(3) टीम (Team)
(4) ग्रुप (Group)
Q. 9. एम एस - एक्सेस में Alt + F4 का उपयोग करने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(1) एम एस एक्सेस 2010 से बाहर निकलें के लिए ✔️
(2) मौजूदा डेटाबेस खोलने के लिए
(3) नया डेटाबेस खोलने के लिए
(4) उपरोक्त से कोई नहीं
Q. 10. विंडोज 10 में कौन सी डेस्कटॉप सुविधा शामिल की गई है जिसे विंडोज 8 में हटाया गया था?
(1) गैजेट्स
(2) रीसायकल बिन (Recycle Bin)
(3) स्टार्ट मेनू (Start Menu) ✔️
(4) विंडो कुंजी के माध्यम से सर्च
Q. 11. डेजी व्हील प्रिंटर का _______ एक प्रकार है
(1) मैट्रिक्स प्रिंटर
(2) इम्पैक्ट प्रिंटर ✔️
(3) लेज़र प्रिंटर
(4) मैनुअल
Q. 12. निम्नलिखित किस मेमोरी को प्रति सेकंड कई बार ताज़ा किया जाता है?
(1) स्टेटिक RAM
(2) डायनामिक RAM ✔️
(3) EPROM
(4) ROM
Q. 13. ऐसी कौनसी मेमोरी है जिनका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संगृहीत करने के लिए किया जाता है?
(1) कैश मेमोरी ✔️
(2) मुख्य मेमोरी
(3) रजिस्टर
(4) ROM
Q. 14. एक आप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशान को स्कैन और पढ़ता है :
(1) OMR ✔️
(2) पंचड कार्ड रीडर
(3) मैग्नेटिक टेप
(4) आप्टिकल स्कैनर
Q. 15. मेमोरी जो प्राकृतिक रूप से अस्थिर है :
(1) RAM ✔️
(2) ROM
(3) PROM
(4) EPROM
Q. 16. किस प्रकार की ROM बिजली के सिग्नल से मिटाई जा सकता है?
(1) ROM
(2) Mask ROM
(3) EPROM
(4) EEPROM ✔️
Q. 17. कंप्यूटर के साथ संयोजन के रूप में इस्तेमाल करने वाले प्रिंटर में से कौन टोनर (स्याही सूखी पाउडर) का उपयोग करता है ?
(1) डेजी व्हील प्रिंटर
(2) लाइन प्रिंटर
(3) लेज़र प्रिंटर ✔️
(4) थर्मल प्रिंटर
Q. 18. निम्नलिखित में से जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स का उत्पादन करता है :
(1) लेज़र प्रिंटर
(2) इंक जेट प्रिंटर
(3) प्लॉटर ✔️
(4) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
Q. 19. सबसे तेज कंप्यूटर कौनसा है ?
(1) मेनफ्रेम
(2) मिनी कंप्यूटर
(3) वर्क स्टेशन
(4) सुपर कंप्यूटर ✔️
Q. 20. DPI का पूरा नाम है :
(1) Dot per inch (डॉट पर इंच) ✔️
(2) Dot per sq. inch (डॉट पर स्कायर इंच )
(3) Dots printed per unit time ( डॉट प्रिन्टेड यूनिट टाइम)
(4) ऊपर के सभी
Q. 21. दूसरी जनरेशन (पीढ़ी ) में पेश की गई हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा ( लैंग्वेज ) है :
(1) फॉरट्रॉन ( FORTRAN ) IV, पास्कल ( PASCAL ), बेसिक ( BASIC )
(2) C/C++
(3) कोबोल ( COBOL ) और फॉरट्रॉन ✔️
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 22. पहली जनरेशन (पीढ़ी ) के कंप्यूटर का मुख्य कंपोनेंट था :
(1) ट्रांजिस्टर
(2) वैक्यूम टूबस और वाल्वस ✔️
(3) इंटीग्रेटेड सर्किट्स
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 23. दूसरी जनरेशन (पीढ़ी) कंप्यूटर कब विकसित किया गए थे ?
(1) 1949 से 1955
(2) 1956 से 1965 ✔️
(3) 1965 से 1970
(4) 1970 से 1990
Q. 24. माइक्रो प्रोसेसर कौनसी जनरेशन (पीढ़ी) में पेश किया गया था ?
(1) पहली जनरेशन
(2) दूसरी जनरेशन
(3) तीसरी जनरेशन
(4) चौथी जनरेशन ✔️
Q. 25. इनमें से कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है ?
(1) विंडोज 7 ✔️
(2) पेजमेकर
(3) नोटपैड
(4) फोटोशोप
Q. 26. इनमें से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिये प्लेटफार्म प्रदान करता है ?
(1) अॉपरेटिंग सिस्टम ✔️
(2) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(3) (1) और (2)
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 27. ENIAC का विस्तारित रूप है :
(1) Electronic Networks Integrated Ace Computer
(2) Electronic Numerical Integration and Calculation
(3) Electronic Numerical Integrator and Computer ✔️
(4) Electronic November Is A Crossing
Q. 28. रॉ फैक्ट्स जैसे लेटर्स, वर्ड्स एंड ध्वनि को क्या कहा जा सकता है :
(1) डाटा ✔️
(2) यूजर रेस्पोंस
(3) प्रोग्राम
(4) कमांड
Q. 29. आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है :
(1) स्कैनर
(2) प्लॉटर ✔️
(3) टेप
(4) सॉफ्टवेयर
Q. 30. इनमें से कौन कंप्यूटर की लिमिटेशन को परिभाषित करता है :
(1) गति
(2) शुद्धता
(3) परिश्रमशीलता
(4) कोई IQ नहीं ✔️
Q. 31. SATA का विस्तारित रूप है :
(1) सीरियल एडवांसमेंट टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(2) सिंपल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(3) सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट ✔️
(4) सीरियल एडवांस्ड टर्मिनोलॉजी अटैचमेंट
Q. 32. 'MODEM' का विस्तार है :
(1) मॉड्युलेशन डीमॉड्यूलेशन ✔️
(2) मॉड्युलेशन डीएक्टिवेशन
(3) मॉड्युलेशन डिकंपोजीशन
(4) मॉड्युलेशन डिसइंटीग्रेशन
Q. 33. 'MICR' का विस्तार है -
(1) मैगनेटिक इंक करेक्टर रेकोग्निशन ✔️
(2) मैगनेटिक इंसेट करेक्टर रेकोग्निशन
(3) मैगनेटिक इनपुट करेक्टर रेकोग्निशन
(4) मैगनेटिक इनोवेशन करेक्टर रेकोग्निशन
Q. 34. करसर के बांयी ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं :
(1) एंड
(2) बैक स्पेस ✔️
(3) डिलीट
(4) होम
Q. 35. एम एस एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है :
(1) इंच ✔️
(2) पिक्सेल
(3) सेंटीमीटर
(4) परसेंटेज
Q. 36. एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते हैं :
(1) Ctrl + A ✔️
(2) Ctrl + Z
(3) Ctrl + C
(4) Ctrl + U
Q. 37. इनमें से कौन सा एम एस आफिस का वैध संस्करण नहीं है :
(1) एम एस अॉफिस 97
(2) एम एस अॉफिस 2003
(3) एम एस अॉफिस 2005 ✔️
(4) एम एस अॉफिस 2007
Q. 38. इनमें से कौन सी कीज वर्तनी और व्याकरण की जाँच को सक्रिय करता है :
(1) F5
(2) F7 ✔️
(3) F2
(4) Shift + F7
Q. 39. 'QWERTY' (क्वेर्टी ) सम्बंधित है :
(1) लाईट पेन
(2) माउस
(3) की बोर्ड ✔️
(4) स्कैनर
Q. 40. 'PCI' का विस्तारित रूप है :
(1) पेरिफेरल कंपोनेंट इंटरकनेक्ट ✔️
(2) पैरा कंपोनेंट इंटरकनेक्ट
(3) पर्सनल कंपोनेंट इंटरकनेक्ट
(4) पर्सोनेल कंपोनेंट इंटरकनेक्ट
Q. 41. अॉपरेटिंग सिस्टम का/की कार्य है/हैं -
(1) मेमोरी मैनेजमेंट
(2) प्रक्रिया मैनेजमेंट
(3) फाइल मैनेजमेंट
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 42. बायनेरी प्रणाली में 8 को ---------- के द्वारा व्यक्त किया जाता है :
(1) 0100
(2) 0010
(3) 1000 ✔️
(4) 0001
Q. 43. पेन ड्राइव इस्तेमाल की जाती है :
(1) भण्डारण हेतु ✔️
(2) गणना हेतु
(3) बिजली बैक अप हेतु
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 44. बार कोड रीडर है :
(1) इनपुट युक्ति ✔️
(2) आउटपुट युक्ति
(3) प्रसंस्करण युक्ति
(4) भण्डारण युक्ति
Q. 45. 'HTML'का विस्तार है :
(1) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ✔️
(2) हाइपर टेक्स्ट मैनेजमेंट लैंग्वेज
(3) हाइपर टेक्स्टुअल मैनेजमेंट लैंग्वेज
(4) हाइपर ट्रानजैक्शन मार्कअप लैंग्वेज
Q. 46. टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दिया गया अवधारणा है :
(1) www ✔️
(2) HTML
(3) सिमेंटिक वेब
(4) उपर्युक्त सभी
Q. 47. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सुपर कंप्यूटर का उदाहरण नहीं है :
(1) परम
(2) अनुराग
(3) AS400 ✔️
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 48. कंप्यूटर में BMP छवियों ( images ) का तात्पर्य होता है :
(1) बिटमैप ✔️
(2) बिट मैग्निफाएइड पिक्सेल्स
(3) ब्रिटिश मेड पिक्सेल्स
(4) बाई एक्सियल मैग्निफाएइड पिक्सेल्स
Q. 49. इनमें से कौन इनपुट / आउटपुट युक्ति नहीं है :
(1) स्पीकर
(2) प्लॉटर
(3) मॉनिटर
(4) ऐ एल यू ✔️
Q. 50. 'HDMI' पोर्ट का विस्तारित रूप है :
(1) हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस ✔️
(2) हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरफेस
(3) हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरचेंज
(4) हाई डेफिनिशन मार्कअप इंटरफेस
Q. 51. 'TCP/IP' का विस्तारित रूप है :
(1) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल ✔️
(2) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंट्रानेट प्रोटोकॉल
(3) ट्रांसमिशन कमीशन प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल
(4) ट्रांसफ़र कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटरनेट परमिशन
Q. 52. विंडोज़ में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते हैं :
(1) Shift + Del ✔️
(2) Alt + Del
(3) Ctrl + Del
(4) None of the above
Q. 53. किसी फाइल का नाम बदलने के लिए, इस ------- फंक्शन कुंजी का इस्तेमाल करते हैं :
(1) F1
(2) F2 ✔️
(3) F3
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 54. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है :
(1) Ctrl + X
(2) Ctrl + N
(3) Ctrl + M ✔️
(4) Ctrl + Z
Q. 55. 'ASCII' का विस्तारित रूप है :
(1) अमेरिकन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(2) अमेरिकन स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज ✔️
(3) अॉस्ट्रेलियन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(4) एप्पल स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
Q. 56. आधुनिक कुंजीपटल ( की बोर्ड ) में फंक्शन कीज की कुल संख्या होती है -
(1) 8
(2) 10
(3) 11
(4) 12 ✔️
Q. 57. संक्षिप्त रूप 'GUI' का विस्तारित रूप है :
(1) जनरल यूजर इनपुट
(2) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(3) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ✔️
(4) जनरल यूजर इंटरफेस
Q. 58. इन्टरनेट एक्सप्लोरर है :
(1) वेब ब्राउज़र ✔️
(2) कैलकुलेटर
(3) म्यूजिक प्लेयर
(4) चैट रूम
Q. 59. संक्षिप्त रूप 'DIMM' का विस्तारित रूप है :
(1) डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल
(2) डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल
(3) डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल ✔️
(4) डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल
Q. 60. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है :
(1) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए
(2) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता
(3) (1) और (2) दोनों ✔️
(4) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Q. 61. दस्तावेजों को सेव करते समय, "सेव" और "सेव एज" में अंतर है :
(1) कोई भी अंतर नहीं है
(2) "सेव" उस दस्तावेज़ को संग्रहित करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहित है।
(3) "सेव एज" हमें नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।
(4) (2) और (3) दोनों ✔️
Q. 62. इनमें से कौन सा फॉण्ट स्टाइल एम एस वर्ड में नहीं है :
(1) सबस्क्रिप्ट ✔️
(2) बोल्ड
(3) रेगुलर
(4) इटेलिक्स
Q. 63. Ctrl + P इस्तेमाल किया जाता है :
(1) वर्ड फाइल को बंद करने के लिए
(2) कंप्यूटर को बंद करने के लिए
(3) दस्तावेज को छापने के लिए ✔️
(4) दस्तावेज को कॉपी पेस्ट करने के लिए
Q. 64. टेबल बनाते समय ( एम एस वर्ड में ), माउस पॉइंटर -------- के जैसा दिखाई देता है -
(1) पेंसिल ✔️
(2) पहले जैसा ही रहता है
(3) सीधी रेखा
(4) वर्गाकार
Q. 65. पॉवरपॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारुप नहीं जोड़ा जा सकता है?
(1) .jpeg
(2) .htm ✔️
(3) .gif
(4) .wav
Q. 66. एक कम्प्यूटर बूट नहीं हो सकता यदि उसमें निम्न नहीं हो -
(1) अॉपरेटिंग सिस्टम ✔️
(2) कम्पाईलर
(3) इन्टरप्रेटर
(4) उपरोक्त में कोई नहीं
Q. 67. कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की पहचान के लिए इस कार्ड का प्रयोग किया जाता है -
(1) एडेप्शन कार्ड
(2) ग्राफिक्स कार्ड
(3) मोडेम कार्ड
(4) स्मार्ट कार्ड ✔️
Q. 68. एक ऐसी तकनीक जो कम्प्यूटर तंत्र को मनुष्य की तरह अनुसरण करने की क्षमता देती है -
(1) वर्चुअल रियलिटी
(2) आर्टिफिशियल इंटलीजेंस
(3) रोबोटिक्स
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 69. आपके कम्प्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शनों को सेट करने के लिए आप कम्प्यूटर में निम्न में से किस अॉप्शन का प्रयोग करेंगे ?
(1) माई नेटवर्क
(2) नेटवर्क तथा शेयरिंग सेन्टर ✔️
(3) वायरलेस नेटवर्क
(4) नेटवर्क सेट-अप
Q. 70. हार्ड डिस्क की कार्य-क्षमता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन सी तकनीक का प्रयोग होता है ?
(1) डिस्क कैशिंग ✔️
(2) रेड
(3) फाइल कम्प्रेशन व डिकैम्प्रेशन
(4) उपरोक्त सभी
Q. 71. दो कम्प्यूटरों के बीच डेटा स्थानान्तरण के नियमों को कहते हैं -
(1) इन्टर कनेक्शन
(2) प्रोटोकॉल ✔️
(3) टॉपोलोजी
(4) नेटवर्क
Q. 72. सबसे ज्यादा प्रचलित अॉपरेटिंग सिस्टम है ?
(1) एम. एस. - डॉस
(2) यूनिक्स
(3) विण्डोज ✔️
(4) मैकिन्टॉस
Q. 73. बहु-विकल्पी परीक्षणों में उत्तर-पुस्तिका को स्वतः जाँच लेता है -
(1) अॉप्टिकल मार्क रीडर ✔️
(2) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर
(3) अॉप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(4) बार कोड रीडर
Q. 74. इन्टरनेट पर फाइलों के आदान-प्रदान करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(1) एच.टी.टी.पी.
(2) एफ. टी. पी. ✔️
(3) टी. सी. पी.
(4) एस. एम. टी. पी.
Q. 75. किसी बाह्य प्रोग्राम से आपके कम्प्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है ?
(1) फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम
(2) बैकअप प्रोग्राम्स
(3) एंटीवायरस प्रोग्राम्स ✔️
(4) ट्रबलशूटिंग प्रोग्राम्स
Q. 76. कम्प्यूटर के जनक के नाम से कौन जाना जाता है ?
(1) बिल बेट्स
(2) चार्ल्स बाबेज ✔️
(3) लैरी पेज
(4) लेडी लारा
Q. 77. निम्न में से कौनसा इनपुट डिवाइस है ?
(1) कीबोर्ड ✔️
(2) प्रिन्टर
(3) मॉनिटर
(4) सर्वर
Q. 78. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है ?
(1) ड्यूल कोर
(2) आई 7
(3) सेलेरॉन
(4) एंड्राइड ✔️
Q. 79. कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन ....... के नाम से जाने जाते हैं।
(1) रेसोलुशन ✔️
(2) कलर गहराई
(3) रिफ्रेश दर
(4) दृश्य नाप
Q. 80. सूचना का समूह क्या है ?
(1) प्रिन्टर
(2) पाथ (रास्ता)
(3) फाईल ✔️
(4) प्रिन्ट आउट
Q. 81. निम्न में से कौनसा इंटरनेट एक्सप्लोरर नहीं है ?
(1) क्रोम
(2) फायरफॉक्स
(3) सफारी
(4) गूगल प्लस ✔️
Q. 82. वॉयस बैण्ड को इस नाम से भी जाना जाता है -
(1) ब्रॉडबैंड
(2) बेसबैण्ड
(3) लो बैण्डविड्थ ✔️
(4) मीडियम बैण्डविड्थ
Q. 83. रेम से तात्पर्य है -
(1) रियली (वास्तविक) एक्सेसिबल मेमोरी
(2) रीड एक्सेस मेमोरी
(3) रेण्डम एवेलेबल (उपलब्ध) मेमोरी
(4) रेण्डम एक्सेस मेमोरी ✔️
Q. 84. निम्न में से कौनसी हार्ड डिस्क ज्यादा सूचना स्टोर करेगी ?
(1) 24 MB
(2) 2400 KB
(3) 24 GB ✔️
(4) 240MB
Q. 85. कोन सा फाइल विस्तारक (extension) केवल ग्राफिक्स फाइल को बताता है ?
(1) BMP और DOC
(2) PEG और TXT
(3) TXT और STK
(4) BMP और GIF ✔️
Q. 86. विण्डोज का कौनसा प्रोग्राम फाइलों और फॉल्डरों को व्यवस्थित करने के काम आता है ?
(1) विण्डोज एक्सप्लोरर ✔️
(2) विण्डोज ऐसेसरिज
(3) माइक्रोसॉफ्ट अॉफिस
(4) विण्डोज कन्ट्रोल पैनल
Q. 87. URL होता है -
(1) एक ईमेल पता
(2) एक वेबसाइट का टाईटल
(3) वर्ड वाईड वेब के एक पेज का पता ✔️
(4) कम्प्यूटर तथा प्रिन्टर के मध्य कम्यूनिकेशन विधि
Q. 88. स्प्रेडशीट में एक पंक्ति तथा कॉलम का इन्टरसेक्शन कहलाता है -
(1) आयत
(2) सेल ✔️
(3) रेंज
(4) बॉक्स
Q. 89. डेटा को किसी क्रम में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया है -
(1) सर्चिंग
(2) सॉर्टिंग ✔️
(3) मर्जिंग
(4) स्टोरिंग
Q. 90. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड द्वारा किसका निर्माण नहीं किया जा सकता ?
(1) मेल मर्ज
(2) प्रेजेन्टेशन ✔️
(3) मेमो
(4) टर्म पेपर
Q. 91. एच. टी. एम. एल. का पूरा नाम है -
(1) हस्तलिखित मल्टीमीडिया भाषा
(2) उच्च तकनीक मार्कअप भाषा
(3) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा ✔️
(4) हाइपर टेक्स्ट मशीनी भाषा
Q. 92. निम्न में से कौन सी सोशल नेटवर्किंग साईट नहीं है ?
(1) फेसबुक
(2) माई स्पेश
(3) फ्लिकर
(4) विकिपीडिया ✔️
Q. 93. अवांछित ई मेल कहलाती है :
(1) स्पैम ✔️
(2) फ्लेम
(3) जंक
(4) लर्क
Q. 94. निम्न में से किसका प्रयोग पृष्ठ संख्या अथवा डाक्यूमेन्ट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता है ?
(1) फुटनोट
(2) हैडर / फुटर ✔️
(3) बुकमार्क
(4) कैप्शन
Q. 95. एक्सेल में चार्ट बनाते समय, किसी विशेष सूचना को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
(1) लीजेंड ✔️
(2) डेटा लेबल
(3) टाईटल
(4) शीट के नाम
Q. 96. किसका प्रयोग नेटवर्क को बाह्य आक्रमण से बचाने के लिए होता है ?
(1) फॉरट्रेस
(2) डी. एन. एस.
(3) एक्स्ट्रानेट
(4) फायरवाल ✔️
Q. 97. परस्पर सम्बंधित डेटा के समूह को कहते हैं -
(1) शीट
(2) टेबल
(3) डेटाबेस ✔️
(4) फाइल
Q. 98. निम्न में से कौन अॉप्टिकल संग्रहण डिवाईस है ?
(1) हार्ड डिस्क
(2) फ्लैश मेमोरी कार्ड्स
(3) डी. वी. डी. ✔️
(4) यू. एस. बी. ड्राईव
Q. 99. .................. एक एकल प्रोग्राम है, जिसमें वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट एवं डैटाबेस मैनेजर की सुविधा होती है।
(1) सॉफ्टवेयर सूट
(2) बेसिक एप्लीकेशन
(3) इन्टीग्रेटेड पैकेज ✔️
(4) स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन
Q. 100. इन्टरनेट के प्रयोग द्वारा वस्तुओं के क्रय-विक्रय को कहते हैं ---
(1) ई-डील
(2) ई-सेल
(3) ई-कॉमर्स ✔️
(4) आई-कॉमर्स
कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोतर (Important Computer Questions)
- यहाँ पर कंप्यूटर के 100 अति महत्पूर्ण प्रश्नोत्तर दिय गए है
- इन प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट भी लगा सकते है
- ऑनलाइन टेस्ट लगाने के लिए नीचे बटन से टेस्ट सीरीज पर जाय
कंप्यूटर के 100 अति महत्पूर्ण प्रश्नोत्तर :-
Q. 1. की बोर्ड पर फ़ंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है :
(1) 10
(2) 12 ✔️
(3) 14
(4) 9
Q. 2. एम एस - पावर पॉइंट में निम्नलिखित से स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड आगे नहीं बढ़ेगी :
(1) माउस बटन
(2) स्पेस बार कुंजी
(3) Esc कुंजी ✔️
(4) एंटर कुंजी
Q. 3. निम्न उपकरण को पाठ और छवि को डिजिटल स्वरूप में परिवर्तित करने और इसे कंप्यूटर में संग्रहित करने के लिए उपयोग किया जाता है :
(1) प्रिंटर (Printer)
(2) सीडी राइटर (CD Writer)
(3) स्कैनर (Scanner) ✔️
(4) प्लॉटर (Plotter)
Q. 4. एम एस अॉफ़िस में व्यक्तिगत सूचना प्रबंधक और ई-मेल संचार सॉफ्टवेयर है :
(1) एम एस - आउटलुक ✔️
(2) एम एस - वर्ड
(3) एम एस - एक्सेल
(4) एम एस - पॉवरपॉइंट
Q. 5. कंप्यूटर वायरस :
(1) डेटा को हानि पहुँचाता है
(2) संक्रमित कंप्यूटर में उपयोग किए जाने पर रिमूवेबल (removable) ड्राइव पर आपके ज्ञान के बिना प्रतिलिपि बना देती है
(3) केवल परेशान करता है
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 6. डेटा संचारित करने के लिए कांच धागे का उपयोग कौन सी केबल करती है?
(1) ट्विस्टेड पेयर तार (Twisted pair wire)
(2) कोअक्सिअल केबल ( Coaxial Cable)
(3) आप्टिकल केबल (Optical Cable) ✔️
(4) उपरोक्त से कोई भी नहीं
Q. 7. आपके हाई ड्राइव डेटा को संरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
(1) स्कैनिंग (Scanning)
(2) बैकअप (Backup) ✔️
(3) डीफ्रेग्मेंटेशन (Defragmentation)
(4) डिलीट जंक (Delete Junk)
Q. 8. एक साथ जुड़े कंप्यूटरों का संग्रह कहा जाता है :
(1) नेटवर्क ✔️
(2) मीटिंग (Meeting)
(3) टीम (Team)
(4) ग्रुप (Group)
Q. 9. एम एस - एक्सेस में Alt + F4 का उपयोग करने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(1) एम एस एक्सेस 2010 से बाहर निकलें के लिए ✔️
(2) मौजूदा डेटाबेस खोलने के लिए
(3) नया डेटाबेस खोलने के लिए
(4) उपरोक्त से कोई नहीं
Q. 10. विंडोज 10 में कौन सी डेस्कटॉप सुविधा शामिल की गई है जिसे विंडोज 8 में हटाया गया था?
(1) गैजेट्स
(2) रीसायकल बिन (Recycle Bin)
(3) स्टार्ट मेनू (Start Menu) ✔️
(4) विंडो कुंजी के माध्यम से सर्च
Q. 11. डेजी व्हील प्रिंटर का _______ एक प्रकार है
(1) मैट्रिक्स प्रिंटर
(2) इम्पैक्ट प्रिंटर ✔️
(3) लेज़र प्रिंटर
(4) मैनुअल
Q. 12. निम्नलिखित किस मेमोरी को प्रति सेकंड कई बार ताज़ा किया जाता है?
(1) स्टेटिक RAM
(2) डायनामिक RAM ✔️
(3) EPROM
(4) ROM
Q. 13. ऐसी कौनसी मेमोरी है जिनका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संगृहीत करने के लिए किया जाता है?
(1) कैश मेमोरी ✔️
(2) मुख्य मेमोरी
(3) रजिस्टर
(4) ROM
Q. 14. एक आप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशान को स्कैन और पढ़ता है :
(1) OMR ✔️
(2) पंचड कार्ड रीडर
(3) मैग्नेटिक टेप
(4) आप्टिकल स्कैनर
Q. 15. मेमोरी जो प्राकृतिक रूप से अस्थिर है :
(1) RAM ✔️
(2) ROM
(3) PROM
(4) EPROM
Q. 16. किस प्रकार की ROM बिजली के सिग्नल से मिटाई जा सकता है?
(1) ROM
(2) Mask ROM
(3) EPROM
(4) EEPROM ✔️
Q. 17. कंप्यूटर के साथ संयोजन के रूप में इस्तेमाल करने वाले प्रिंटर में से कौन टोनर (स्याही सूखी पाउडर) का उपयोग करता है ?
(1) डेजी व्हील प्रिंटर
(2) लाइन प्रिंटर
(3) लेज़र प्रिंटर ✔️
(4) थर्मल प्रिंटर
Q. 18. निम्नलिखित में से जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स का उत्पादन करता है :
(1) लेज़र प्रिंटर
(2) इंक जेट प्रिंटर
(3) प्लॉटर ✔️
(4) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
Q. 19. सबसे तेज कंप्यूटर कौनसा है ?
(1) मेनफ्रेम
(2) मिनी कंप्यूटर
(3) वर्क स्टेशन
(4) सुपर कंप्यूटर ✔️
Q. 20. DPI का पूरा नाम है :
(1) Dot per inch (डॉट पर इंच) ✔️
(2) Dot per sq. inch (डॉट पर स्कायर इंच )
(3) Dots printed per unit time ( डॉट प्रिन्टेड यूनिट टाइम)
(4) ऊपर के सभी
Q. 21. दूसरी जनरेशन (पीढ़ी ) में पेश की गई हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा ( लैंग्वेज ) है :
(1) फॉरट्रॉन ( FORTRAN ) IV, पास्कल ( PASCAL ), बेसिक ( BASIC )
(2) C/C++
(3) कोबोल ( COBOL ) और फॉरट्रॉन ✔️
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 22. पहली जनरेशन (पीढ़ी ) के कंप्यूटर का मुख्य कंपोनेंट था :
(1) ट्रांजिस्टर
(2) वैक्यूम टूबस और वाल्वस ✔️
(3) इंटीग्रेटेड सर्किट्स
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 23. दूसरी जनरेशन (पीढ़ी) कंप्यूटर कब विकसित किया गए थे ?
(1) 1949 से 1955
(2) 1956 से 1965 ✔️
(3) 1965 से 1970
(4) 1970 से 1990
Q. 24. माइक्रो प्रोसेसर कौनसी जनरेशन (पीढ़ी) में पेश किया गया था ?
(1) पहली जनरेशन
(2) दूसरी जनरेशन
(3) तीसरी जनरेशन
(4) चौथी जनरेशन ✔️
Q. 25. इनमें से कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है ?
(1) विंडोज 7 ✔️
(2) पेजमेकर
(3) नोटपैड
(4) फोटोशोप
Q. 26. इनमें से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिये प्लेटफार्म प्रदान करता है ?
(1) अॉपरेटिंग सिस्टम ✔️
(2) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(3) (1) और (2)
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 27. ENIAC का विस्तारित रूप है :
(1) Electronic Networks Integrated Ace Computer
(2) Electronic Numerical Integration and Calculation
(3) Electronic Numerical Integrator and Computer ✔️
(4) Electronic November Is A Crossing
Q. 28. रॉ फैक्ट्स जैसे लेटर्स, वर्ड्स एंड ध्वनि को क्या कहा जा सकता है :
(1) डाटा ✔️
(2) यूजर रेस्पोंस
(3) प्रोग्राम
(4) कमांड
Q. 29. आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है :
(1) स्कैनर
(2) प्लॉटर ✔️
(3) टेप
(4) सॉफ्टवेयर
Q. 30. इनमें से कौन कंप्यूटर की लिमिटेशन को परिभाषित करता है :
(1) गति
(2) शुद्धता
(3) परिश्रमशीलता
(4) कोई IQ नहीं ✔️
Q. 31. SATA का विस्तारित रूप है :
(1) सीरियल एडवांसमेंट टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(2) सिंपल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(3) सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट ✔️
(4) सीरियल एडवांस्ड टर्मिनोलॉजी अटैचमेंट
Q. 32. 'MODEM' का विस्तार है :
(1) मॉड्युलेशन डीमॉड्यूलेशन ✔️
(2) मॉड्युलेशन डीएक्टिवेशन
(3) मॉड्युलेशन डिकंपोजीशन
(4) मॉड्युलेशन डिसइंटीग्रेशन
Q. 33. 'MICR' का विस्तार है -
(1) मैगनेटिक इंक करेक्टर रेकोग्निशन ✔️
(2) मैगनेटिक इंसेट करेक्टर रेकोग्निशन
(3) मैगनेटिक इनपुट करेक्टर रेकोग्निशन
(4) मैगनेटिक इनोवेशन करेक्टर रेकोग्निशन
Q. 34. करसर के बांयी ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं :
(1) एंड
(2) बैक स्पेस ✔️
(3) डिलीट
(4) होम
Q. 35. एम एस एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है :
(1) इंच ✔️
(2) पिक्सेल
(3) सेंटीमीटर
(4) परसेंटेज
Q. 36. एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते हैं :
(1) Ctrl + A ✔️
(2) Ctrl + Z
(3) Ctrl + C
(4) Ctrl + U
Q. 37. इनमें से कौन सा एम एस आफिस का वैध संस्करण नहीं है :
(1) एम एस अॉफिस 97
(2) एम एस अॉफिस 2003
(3) एम एस अॉफिस 2005 ✔️
(4) एम एस अॉफिस 2007
Q. 38. इनमें से कौन सी कीज वर्तनी और व्याकरण की जाँच को सक्रिय करता है :
(1) F5
(2) F7 ✔️
(3) F2
(4) Shift + F7
Q. 39. 'QWERTY' (क्वेर्टी ) सम्बंधित है :
(1) लाईट पेन
(2) माउस
(3) की बोर्ड ✔️
(4) स्कैनर
Q. 40. 'PCI' का विस्तारित रूप है :
(1) पेरिफेरल कंपोनेंट इंटरकनेक्ट ✔️
(2) पैरा कंपोनेंट इंटरकनेक्ट
(3) पर्सनल कंपोनेंट इंटरकनेक्ट
(4) पर्सोनेल कंपोनेंट इंटरकनेक्ट
Q. 41. अॉपरेटिंग सिस्टम का/की कार्य है/हैं -
(1) मेमोरी मैनेजमेंट
(2) प्रक्रिया मैनेजमेंट
(3) फाइल मैनेजमेंट
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 42. बायनेरी प्रणाली में 8 को ---------- के द्वारा व्यक्त किया जाता है :
(1) 0100
(2) 0010
(3) 1000 ✔️
(4) 0001
Q. 43. पेन ड्राइव इस्तेमाल की जाती है :
(1) भण्डारण हेतु ✔️
(2) गणना हेतु
(3) बिजली बैक अप हेतु
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 44. बार कोड रीडर है :
(1) इनपुट युक्ति ✔️
(2) आउटपुट युक्ति
(3) प्रसंस्करण युक्ति
(4) भण्डारण युक्ति
Q. 45. 'HTML'का विस्तार है :
(1) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ✔️
(2) हाइपर टेक्स्ट मैनेजमेंट लैंग्वेज
(3) हाइपर टेक्स्टुअल मैनेजमेंट लैंग्वेज
(4) हाइपर ट्रानजैक्शन मार्कअप लैंग्वेज
Q. 46. टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दिया गया अवधारणा है :
(1) www ✔️
(2) HTML
(3) सिमेंटिक वेब
(4) उपर्युक्त सभी
Q. 47. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सुपर कंप्यूटर का उदाहरण नहीं है :
(1) परम
(2) अनुराग
(3) AS400 ✔️
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 48. कंप्यूटर में BMP छवियों ( images ) का तात्पर्य होता है :
(1) बिटमैप ✔️
(2) बिट मैग्निफाएइड पिक्सेल्स
(3) ब्रिटिश मेड पिक्सेल्स
(4) बाई एक्सियल मैग्निफाएइड पिक्सेल्स
Q. 49. इनमें से कौन इनपुट / आउटपुट युक्ति नहीं है :
(1) स्पीकर
(2) प्लॉटर
(3) मॉनिटर
(4) ऐ एल यू ✔️
Q. 50. 'HDMI' पोर्ट का विस्तारित रूप है :
(1) हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस ✔️
(2) हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरफेस
(3) हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरचेंज
(4) हाई डेफिनिशन मार्कअप इंटरफेस
Q. 51. 'TCP/IP' का विस्तारित रूप है :
(1) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल ✔️
(2) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंट्रानेट प्रोटोकॉल
(3) ट्रांसमिशन कमीशन प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल
(4) ट्रांसफ़र कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटरनेट परमिशन
Q. 52. विंडोज़ में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते हैं :
(1) Shift + Del ✔️
(2) Alt + Del
(3) Ctrl + Del
(4) None of the above
Q. 53. किसी फाइल का नाम बदलने के लिए, इस ------- फंक्शन कुंजी का इस्तेमाल करते हैं :
(1) F1
(2) F2 ✔️
(3) F3
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 54. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है :
(1) Ctrl + X
(2) Ctrl + N
(3) Ctrl + M ✔️
(4) Ctrl + Z
Q. 55. 'ASCII' का विस्तारित रूप है :
(1) अमेरिकन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(2) अमेरिकन स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज ✔️
(3) अॉस्ट्रेलियन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(4) एप्पल स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
Q. 56. आधुनिक कुंजीपटल ( की बोर्ड ) में फंक्शन कीज की कुल संख्या होती है -
(1) 8
(2) 10
(3) 11
(4) 12 ✔️
Q. 57. संक्षिप्त रूप 'GUI' का विस्तारित रूप है :
(1) जनरल यूजर इनपुट
(2) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(3) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ✔️
(4) जनरल यूजर इंटरफेस
Q. 58. इन्टरनेट एक्सप्लोरर है :
(1) वेब ब्राउज़र ✔️
(2) कैलकुलेटर
(3) म्यूजिक प्लेयर
(4) चैट रूम
Q. 59. संक्षिप्त रूप 'DIMM' का विस्तारित रूप है :
(1) डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल
(2) डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल
(3) डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल ✔️
(4) डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल
Q. 60. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है :
(1) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए
(2) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता
(3) (1) और (2) दोनों ✔️
(4) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Q. 61. दस्तावेजों को सेव करते समय, "सेव" और "सेव एज" में अंतर है :
(1) कोई भी अंतर नहीं है
(2) "सेव" उस दस्तावेज़ को संग्रहित करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहित है।
(3) "सेव एज" हमें नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।
(4) (2) और (3) दोनों ✔️
Q. 62. इनमें से कौन सा फॉण्ट स्टाइल एम एस वर्ड में नहीं है :
(1) सबस्क्रिप्ट ✔️
(2) बोल्ड
(3) रेगुलर
(4) इटेलिक्स
Q. 63. Ctrl + P इस्तेमाल किया जाता है :
(1) वर्ड फाइल को बंद करने के लिए
(2) कंप्यूटर को बंद करने के लिए
(3) दस्तावेज को छापने के लिए ✔️
(4) दस्तावेज को कॉपी पेस्ट करने के लिए
Q. 64. टेबल बनाते समय ( एम एस वर्ड में ), माउस पॉइंटर -------- के जैसा दिखाई देता है -
(1) पेंसिल ✔️
(2) पहले जैसा ही रहता है
(3) सीधी रेखा
(4) वर्गाकार
Q. 65. पॉवरपॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारुप नहीं जोड़ा जा सकता है?
(1) .jpeg
(2) .htm ✔️
(3) .gif
(4) .wav
Q. 66. एक कम्प्यूटर बूट नहीं हो सकता यदि उसमें निम्न नहीं हो -
(1) अॉपरेटिंग सिस्टम ✔️
(2) कम्पाईलर
(3) इन्टरप्रेटर
(4) उपरोक्त में कोई नहीं
Q. 67. कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की पहचान के लिए इस कार्ड का प्रयोग किया जाता है -
(1) एडेप्शन कार्ड
(2) ग्राफिक्स कार्ड
(3) मोडेम कार्ड
(4) स्मार्ट कार्ड ✔️
Q. 68. एक ऐसी तकनीक जो कम्प्यूटर तंत्र को मनुष्य की तरह अनुसरण करने की क्षमता देती है -
(1) वर्चुअल रियलिटी
(2) आर्टिफिशियल इंटलीजेंस
(3) रोबोटिक्स
(4) उपरोक्त सभी ✔️
Q. 69. आपके कम्प्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शनों को सेट करने के लिए आप कम्प्यूटर में निम्न में से किस अॉप्शन का प्रयोग करेंगे ?
(1) माई नेटवर्क
(2) नेटवर्क तथा शेयरिंग सेन्टर ✔️
(3) वायरलेस नेटवर्क
(4) नेटवर्क सेट-अप
Q. 70. हार्ड डिस्क की कार्य-क्षमता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन सी तकनीक का प्रयोग होता है ?
(1) डिस्क कैशिंग ✔️
(2) रेड
(3) फाइल कम्प्रेशन व डिकैम्प्रेशन
(4) उपरोक्त सभी
Q. 71. दो कम्प्यूटरों के बीच डेटा स्थानान्तरण के नियमों को कहते हैं -
(1) इन्टर कनेक्शन
(2) प्रोटोकॉल ✔️
(3) टॉपोलोजी
(4) नेटवर्क
Q. 72. सबसे ज्यादा प्रचलित अॉपरेटिंग सिस्टम है ?
(1) एम. एस. - डॉस
(2) यूनिक्स
(3) विण्डोज ✔️
(4) मैकिन्टॉस
Q. 73. बहु-विकल्पी परीक्षणों में उत्तर-पुस्तिका को स्वतः जाँच लेता है -
(1) अॉप्टिकल मार्क रीडर ✔️
(2) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर
(3) अॉप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(4) बार कोड रीडर
Q. 74. इन्टरनेट पर फाइलों के आदान-प्रदान करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(1) एच.टी.टी.पी.
(2) एफ. टी. पी. ✔️
(3) टी. सी. पी.
(4) एस. एम. टी. पी.
Q. 75. किसी बाह्य प्रोग्राम से आपके कम्प्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है ?
(1) फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम
(2) बैकअप प्रोग्राम्स
(3) एंटीवायरस प्रोग्राम्स ✔️
(4) ट्रबलशूटिंग प्रोग्राम्स
Q. 76. कम्प्यूटर के जनक के नाम से कौन जाना जाता है ?
(1) बिल बेट्स
(2) चार्ल्स बाबेज ✔️
(3) लैरी पेज
(4) लेडी लारा
Q. 77. निम्न में से कौनसा इनपुट डिवाइस है ?
(1) कीबोर्ड ✔️
(2) प्रिन्टर
(3) मॉनिटर
(4) सर्वर
Q. 78. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है ?
(1) ड्यूल कोर
(2) आई 7
(3) सेलेरॉन
(4) एंड्राइड ✔️
Q. 79. कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन ....... के नाम से जाने जाते हैं।
(1) रेसोलुशन ✔️
(2) कलर गहराई
(3) रिफ्रेश दर
(4) दृश्य नाप
Q. 80. सूचना का समूह क्या है ?
(1) प्रिन्टर
(2) पाथ (रास्ता)
(3) फाईल ✔️
(4) प्रिन्ट आउट
Q. 81. निम्न में से कौनसा इंटरनेट एक्सप्लोरर नहीं है ?
(1) क्रोम
(2) फायरफॉक्स
(3) सफारी
(4) गूगल प्लस ✔️
Q. 82. वॉयस बैण्ड को इस नाम से भी जाना जाता है -
(1) ब्रॉडबैंड
(2) बेसबैण्ड
(3) लो बैण्डविड्थ ✔️
(4) मीडियम बैण्डविड्थ
Q. 83. रेम से तात्पर्य है -
(1) रियली (वास्तविक) एक्सेसिबल मेमोरी
(2) रीड एक्सेस मेमोरी
(3) रेण्डम एवेलेबल (उपलब्ध) मेमोरी
(4) रेण्डम एक्सेस मेमोरी ✔️
Q. 84. निम्न में से कौनसी हार्ड डिस्क ज्यादा सूचना स्टोर करेगी ?
(1) 24 MB
(2) 2400 KB
(3) 24 GB ✔️
(4) 240MB
Q. 85. कोन सा फाइल विस्तारक (extension) केवल ग्राफिक्स फाइल को बताता है ?
(1) BMP और DOC
(2) PEG और TXT
(3) TXT और STK
(4) BMP और GIF ✔️
Q. 86. विण्डोज का कौनसा प्रोग्राम फाइलों और फॉल्डरों को व्यवस्थित करने के काम आता है ?
(1) विण्डोज एक्सप्लोरर ✔️
(2) विण्डोज ऐसेसरिज
(3) माइक्रोसॉफ्ट अॉफिस
(4) विण्डोज कन्ट्रोल पैनल
Q. 87. URL होता है -
(1) एक ईमेल पता
(2) एक वेबसाइट का टाईटल
(3) वर्ड वाईड वेब के एक पेज का पता ✔️
(4) कम्प्यूटर तथा प्रिन्टर के मध्य कम्यूनिकेशन विधि
Q. 88. स्प्रेडशीट में एक पंक्ति तथा कॉलम का इन्टरसेक्शन कहलाता है -
(1) आयत
(2) सेल ✔️
(3) रेंज
(4) बॉक्स
Q. 89. डेटा को किसी क्रम में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया है -
(1) सर्चिंग
(2) सॉर्टिंग ✔️
(3) मर्जिंग
(4) स्टोरिंग
Q. 90. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड द्वारा किसका निर्माण नहीं किया जा सकता ?
(1) मेल मर्ज
(2) प्रेजेन्टेशन ✔️
(3) मेमो
(4) टर्म पेपर
Q. 91. एच. टी. एम. एल. का पूरा नाम है -
(1) हस्तलिखित मल्टीमीडिया भाषा
(2) उच्च तकनीक मार्कअप भाषा
(3) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा ✔️
(4) हाइपर टेक्स्ट मशीनी भाषा
Q. 92. निम्न में से कौन सी सोशल नेटवर्किंग साईट नहीं है ?
(1) फेसबुक
(2) माई स्पेश
(3) फ्लिकर
(4) विकिपीडिया ✔️
Q. 93. अवांछित ई मेल कहलाती है :
(1) स्पैम ✔️
(2) फ्लेम
(3) जंक
(4) लर्क
Q. 94. निम्न में से किसका प्रयोग पृष्ठ संख्या अथवा डाक्यूमेन्ट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता है ?
(1) फुटनोट
(2) हैडर / फुटर ✔️
(3) बुकमार्क
(4) कैप्शन
Q. 95. एक्सेल में चार्ट बनाते समय, किसी विशेष सूचना को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
(1) लीजेंड ✔️
(2) डेटा लेबल
(3) टाईटल
(4) शीट के नाम
Q. 96. किसका प्रयोग नेटवर्क को बाह्य आक्रमण से बचाने के लिए होता है ?
(1) फॉरट्रेस
(2) डी. एन. एस.
(3) एक्स्ट्रानेट
(4) फायरवाल ✔️
Q. 97. परस्पर सम्बंधित डेटा के समूह को कहते हैं -
(1) शीट
(2) टेबल
(3) डेटाबेस ✔️
(4) फाइल
Q. 98. निम्न में से कौन अॉप्टिकल संग्रहण डिवाईस है ?
(1) हार्ड डिस्क
(2) फ्लैश मेमोरी कार्ड्स
(3) डी. वी. डी. ✔️
(4) यू. एस. बी. ड्राईव
Q. 99. .................. एक एकल प्रोग्राम है, जिसमें वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट एवं डैटाबेस मैनेजर की सुविधा होती है।
(1) सॉफ्टवेयर सूट
(2) बेसिक एप्लीकेशन
(3) इन्टीग्रेटेड पैकेज ✔️
(4) स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन
Q. 100. इन्टरनेट के प्रयोग द्वारा वस्तुओं के क्रय-विक्रय को कहते हैं ---
(1) ई-डील
(2) ई-सेल
(3) ई-कॉमर्स ✔️
(4) आई-कॉमर्स
इन सभी प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट लगाए