जल्द ही आयोजित होने जा रही है आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा ITI computer Base Exam Date से संबंधित 8 जनवरी 2021 को DGT द्वारा नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे ITI Online Exam 2021 से संबंधित जानकारी दी गई है।
आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा कब आयोजित होगी
नेशनल काउंसल फॉर वॉकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) के द्वारा अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है, अब सैद्धांतिक परीक्षाए होनी बाकी है। डीजीटी, भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, (AITT Under CTS) आईटीआई ऑनलाइन CBT परीक्षा के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है।
DGT Notification : ITI CBT Online Exam |
कब से होने जा रही है आईटीआई की परीक्षा - ITI Online CBT Exam Date, DGT के नय नोटिफिकेशन के अनुसार सभी सरकारी आईटीआई को आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा 2021 के लिए नोडल सेंटर बनाया जा रहा है और संस्थान में कार्यरत कम्प्यूटर की संख्या भी मांगी है। DGT के नोटिफिकेशन के अनुसार आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने जा रहा है। ITI Online CBT Exam Time Table से सम्बंधित जानकारी हमारे द्वारा उपलब्ध करवा दी जायगी।
- कैसे होगी आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा - आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा विभिन्न चरणों में कंप्यूटर बेस टेस्ट (CBT) के द्वारा होगी। आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा डेमो के लिए यहाँ क्लिक करे - ITI ONLINE EXAM DEMO
- आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कैसे करे - आईटीआई CBT परीक्षा की तैयारी के लिए निम्मी मॉक टेस्ट द्वारा की जा सकती है, अपनी ट्रेड के अनुसार सभी विषयो का टॉपिकवार मॉक टेस्ट लगाए।- ITI NIMMI MOCK TEST